बरेली: दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया पर पेश की आईएमसी की चादर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आईएमसी के युवा नेता फरहान रजा खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पंहुचा।

दिल्ली स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया का 719 वां उर्स मनाया जा रहा है। जिसमें सोमवार को कुल की रस्म अदा की गयी। इस मुबारक

बरेली, अमृत विचार दिल्ली स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया का 719 वां उर्स मनाया जा रहा है। जिसमें सोमवार को कुल की रस्म अदा की गयी। इस मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत तरीके से नबीरे आला हजरत कायदे मिल्लत व आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की ओर से इत्तेहाद का पैगाम दिया गया और दरगाह पर चादर पेश की गयी।

ये भी पढ़ें- बरेली: कुल की रस्म के साथ हुआ उर्स-ए-आले रसूल का समापन, सामाजिक बुराइयों के खात्मे की हुई दुआ

आईएमसी के युवा नेता फरहान रजा खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पंहुचा। जहां निजामुद्दीन औलिया के सज्जादानशीन हम्माद मियां निजामी ने दरगाह में मौलाना तौकीर रजा की तरफ से भेजी गई चादर पेश की। फरहान रजा खान, नोमान रजा खान, शहजाद पठान नियाजी, रिजवान हुसैन अंसारी, रहबर अंसारी, निजाम कुरैशी, मोहसिन पठान, इमरान खान, रेहान खान बरेली से दिल्ली हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर लेकर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिना डॉक्टर के महिला का इलाज, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन अस्पताल किए सील

संबंधित समाचार