बुलंदशहर: बीडीए ने अवैध कब्जेदारों को जारी किया नोटिस, होगी कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बुलंदशहर, अमृत विचार। बुलंदशहर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पांच अवैध कब्जेदारों को नोटिस थमाया है। मिली जानकारी के अनुसार चांदपुर रोड पर आबादी के पास प्राधिकरण की अधिग्रहीत भूमि पर लोगों द्वारा कब्जा किए जाने पर ये कार्रवाई की गयी है। जारी नोटिस में बीडीए ने संबंधित लोगों को एक सप्ताह में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इसके बाद बीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

बीडीए की पॉश कालोनी यमुनापुरम के चांदपुर रोड निवासी नितेश भारद्वाज द्वारा बीडीए की जमीन पर कब्जा कर व्यावसायिक कार्य करने का आरोप लगाया था। जिसकी पूर्व में कई बार जांच हो चुकी है। दो सप्ताह पूर्व बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर द्वारा गांव चांदपुर की आबादी के पास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत का स्थलीय निरीक्षण कर एक सप्ताह में अधिग्रहीत भूमि की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध कब्जे को ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दिए है। 

इसके लिए सदर तहसील से पिछले सोमवार को रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद बीडीए द्वारा सर्वे कराया गया। बीडीए के सर्वे में गाटा संख्या 643 पर अवैध कब्जा पाया गया। बीडीए के मुख्य लेखाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सर्वे कराने के बाद गाटा संख्या 643 पर रह रहे लोगों को नोटिस जारी किए गए। गाटा संख्या 643 पर रहे लोगों द्वारा अपना पक्ष नहीं रख जाता है तो संबंधित भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार