संभल: तालाब में डूबकर मछली पालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मछलियों को पक्षियों से बचाने के लिए जाल डालते समय हुआ हादसा

संभल, अमृत विचार।  तालाब में मछलियों को पक्षियों से बचाने के लिए जाल लगा रहे मछली पालक की डूबकर मौत हो गई। हालांकि आधा घंटे के बाद तालाब से निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तक तक उसकी सांसें थम चुकी थीं ।  
   
असमोली थाना क्षेत्र के गांव हरथला निवासी नेकपाल कश्यप का पुत्र पुष्पेंद्र सिंह (22) गांव टांडा कोठी के पास स्थित तालाब में मछली पालन करता था। बुधवार दोपहर तीन बजे वह तालाब में जाल डाल रहा था। तभी वह तालाब में डूब गया। उसे डूबता देखकर वहां खड़े लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर भीड़ इकठ्ठा हो गई। 

इसके बाद टांडा कोठी के कुछ ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की। करीब आधा घंटे की मशक्कत  के बाद उसे बेहोशी की हालत में तालाब से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजनों ने मना कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : उर्वरक की कालाबाजारी के आरोप में दुकानदार पर मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार