बरेली: आठ करोड़ से सदर तहसील में अफसरों-कर्मियों के लिए बनेंगे 24 आवास

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुराने भवन को तोड़कर बनाए जाएंगे आवास

सदर तहसील के नए भवन में शिफ्ट होने के बाद अफसरों और कर्मियों के लिए एक और अच्छी खबर है। नए भवन के पीछे की पुराने भवन को

बरेली,अमृत विचार। सदर तहसील के नए भवन में शिफ्ट होने के बाद अफसरों और कर्मियों के लिए एक और अच्छी खबर है। नए भवन के पीछे की पुराने भवन को ध्वस्त कर अब अफसरों और कर्मचारियों के लिए नए आवास बनाए जाएंगे। कार्यदायी संस्था एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने की तैयारी में है। प्रस्ताव पास होते ही भवन बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज को बनाया गया प्रोग्राम स्टडी सेंटर

दरअसल, सदर तहसील अब नए भवन में संचालित हो रही है। वहीं पीछे बनी पुराने भवन में सदर तहसील के नाजिर समेत अन्य दफ्तर अभी चल रहे हैं। अब यहां पर एसडीएम, तहसीलदार से लेकर करीब 24 लोगों के सरकारी आवास बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा चुकी है। शासन की ओर से इसके लिए एस्टीमेट मांगा गया है। सदर तहसील के नए भवन को बनाने वाली कार्यदायी संस्था के जूनियर इंजीनियर देवेंद्र गंगवार ने कलेक्ट्रेट के नाजिर त्रिवेणी सहाय से इसके लिए एस्टीमेट मांगा है। 

जूनियर इंजीनियर देवेंद्र गंगवार ने बताया कि, नाजिर से बात हो गई है। एक-दो दिन में एस्टीमेट मिल जाएगा। इसके बाद डीएम के हस्ताक्षर के साथ एस्टीमेट को शासन को भेज दिया जाएगा। करीब 7 से 8 करोड़ के बीच इन भवनों को बनाने में लागत आएगी। एस्टीमेट जाने के बाद प्रस्ताव पास हो जाएगा। निर्माण कार्य की मंजूरी मिलते ही आवासों को बनाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। बताया कि, इससे पहले तहसील में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा नहीं थी। अधिकारी और कर्मचारी दूसरे आवास में रहते थे। इस व्यवस्था से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक को नशा देकर जमीन और मकान कराया अपने नाम, रिपोर्ट दर्ज 

संबंधित समाचार