बरेली: कैंट विधायक ने डेंगू बीमारी के बचाव के लिए किया 300 बेड अस्पताल का औचक निरीक्षण

बरेली: कैंट विधायक ने डेंगू बीमारी के बचाव के लिए किया 300 बेड अस्पताल का औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कोविड अस्पताल

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण में सभी व्यवस्थाओं को सही पाया।

ये भी पढ़ें- बरेली: सड़कों से लेकर थाने तक झूमर बन कर रह गए कीमती कैमरे

साथ ही सीएमओ को सख्त हिदायत दी की मुख्यमंत्री योगी की सरकार में किसी भी मरीज को कोई भी परेशानी नही होनी चाहिए। कैंट विधायक ने कहा कि मरीजों की ओपीडी के साथ साथ दिव्यांग जनो की जांच भी  अस्पताल मे की जाए, अस्पताल के निरिक्षण मे सीएमओ डॉक्टर बलवीर सिंह, प्रभु दयाल लोधी, अरुण कश्यप, विष्णु शर्मा अमरीश कठेरिया एड. मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: किशोर बाजार से लेकर घंटा घर तक चला नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान