हरदोई :  65 दिव्यांग जनों को राज्यमंत्री ने वितरित की ट्राईसाईकिल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, शाहाबाद/ हरदोई। उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रजनी तिवारी ने शनिवार जिले के तीन ब्लाकों में दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए। इस मौके पर ट्राई साइकिल पाकर विकलांगों के चेहरों पर प्रसन्नता देखी गई।

राज्य मंत्री ने कहा केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांग जनों के लिए सहारे का काम कर रही है। सरकार दिव्यांग जनों को पेंशन दे रही है और उनको चलने फिरने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरणों को वितरित किया जा रहा है ताकि दिव्यांग जनों को सहारा मिल सके।

 राज्यमंत्री ने शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक टोडरपुर, शाहाबाद, पिहानी के समस्त 65 दिव्यांग जनों को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद, राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से ट्राई साइकिल वितरित की। कहा सरकार केवल दिव्यांग जनों का सहारा ही नहीं बल्कि गरीबों, किसानों, महिलाओं और नौजवानों का भी सहारा बन रही है ।

सभी को एक समान सरकारी सुविधाएं और योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसी के साथ केंद्र और प्रदेश की सरकार पक्षपात नहीं कर रही है । उन्होंने कहा जन कल्याणकारी योजनाओं का सभी को प्रचार प्रसार करना चाहिए और जन जन तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सरकार की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने कहा अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों से अपील करें। इस मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार