बांदा : छोटी बाजार का डाकघर पुर्नस्थापित किया जाए: विधायक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रधान डाकघर में मर्ज कर दिया गया छोटी बाजार का डाकखाना

अमृत विचार, बांदा। शहर के निचले क्षेत्र छोटी बाजार में दशकों से चल रहे डाकघर को प्रधान डाकघर के साथ मर्ज्ड किए जाने से इलाके के लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दे को लेकर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पहल करते हुए डाक अधीक्षक को पत्र लिखकर छोटी बाजार डाकघर को फिर से चालू कराने की बात कही है। कहा कि जनहित को देखते हुए डाकघर चालू कराने की नितांत आवश्यकता है।
 
दशकों पहले लोगों की समस्याओं को देखते हुए शहर के छोटी बाजार क्षेत्र में डाकखाना स्थापित किया गया था। करीब एक माह पहले बिना किसी पूर्व सूचना के डाकखाने को प्रधान डाकघर के साथ मर्ज कर दिया गया है। जिससे आसपास के मोहल्लों में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जिले के डाक अधीक्षक को पत्र लिखकर डाक खाना हटने से होने वाली समस्याओं से रूबरू कराया है।

 बताया है कि इस डाकघर के आसपास खिन्नीनाका, फूटाकुआं, निम्नीपार, बन्योटा, झंडा चौराहा, कैलाशपुरी, मढ़ियानाका, खुटला, मोचियाना आदि मोहल्लों के लोगों को दैनिक लेनदेन, रजिस्ट्री, आरडी किश्त आदि जमा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया है कि इस डाकघर से संबद्ध महिला अभिकर्ताओं को सरकार की बचत योजनाओं में धनराशि जमा कराने में भी परेशानी होती है। 

विधायक ने डाक अधीक्षक का जनहित में ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि लाेगों को परेशानियों से बचाने के लिए छोटी बाजार का डाकखाना फिर से शुरू कराने की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में प्रधान डाकघर में मर्जर समाप्त कराते हुए छोटी बाजार क्षेत्र में ही डाकखाना स्थापित कराया जाए।

 

संबंधित समाचार