रामपुर : जातिगत टिप्पणी मामले में जांच को जाएगी आजम की आवाज की सीडी
रामपुर, अमृत विचार। जातिगत टिप्पणी मामले में आजम खां की आवाज सीडी अब जांच को प्रयोगशाला भेजी जाएगी। इस मामले में आजम खां के अधिवक्ता ने सीडी को जांच के लिए न भेजने के लिए आपत्ति दर्ज कराई थी जिसे को खारिज कर दिया है।
मामला साल 2007 का है। विधानसभा चुनाव के प्रचार को दौरान आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित किया था। जनसभा के बाद बसपा नेता धीर कुमार शील ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि आजम खां ने अपने भाषण में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। तहरीर के बाद पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने 30 अक्तूबर 2021 को आजम खां पर आरोप तय कर दिए थे। इस मामले में आजम खां की जमानत पहले ही मंजूर हो चुकी है। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट सेशन ट्रायल में चल रही है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि आजम खां की आवाज के नमूने लेकर उसकी जांच रिपोर्ट पेश की जाए।
जिस पर आजम खां के अधिवक्ता की ओर से आपत्ति दाखिल की गई थी। आपत्ति पर दोनों पक्षों की बहस 11 नवंबर को पूरी हो गई थी। सोमवार को इस मामले में फैसला आना था। लेकिन नहीं आ सका। मंगलवार आजम खां के अधिवक्ता की ओर से लगाई गई आपत्ति को खारिज कर दिया है। अब सीडी लैब भेजने के मामले में बुधवार को कोर्ट आदेश दे सकती है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां चार घंटे न्यायिक अभिरक्षा में रहे तब मिली भड़काऊ भाषण मामले में जमानत
