लखनऊ: दिन में नहीं होगा मेट्रो के मेंटिनेंस से जुड़ा काम, यात्रियों की सुविधा के लिए फिक्स हुआ नया टाइम
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में रोजाना हजारों लोग मेट्रो रेल से सफर करते हैं। यात्री मेट्रो को समयबद्ध संचालन के लिए सबसे विश्वसनीय मानते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड यूपीएमआरसी ने अपने नार्थ साउथ कारिडोर के मेट्रो ट्रैक की मरम्मत का काम रात में करने का शेड्यूल जारी किया है।
यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए लखनऊ मेट्रो ने रात दस बजे के बाद से सुबह छह बजे तक पूरा शेड्यूल मरम्मत के लिए फिक्स किया है। चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के बीच यह मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके लिए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने अफसरों को लगाया है, जो मानीटरिंग करेगी और कार्यदायी संस्था की कार्य पर नजर रखेंगे। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर व पालीटेक्निक यार्ड में स्थित बिजली घरों की मरम्मत से जुड़ा कार्य भी किया जाएगा।
