जौनपुर: सब जूनियर प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक ने किया शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

करंजाकला/ जौनपुर, अमृत विचार। सिद्धिकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में सब जूनियर प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने किया। 

सब जूनियर प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ तथा निदेशालय संयुक्त रूप से कर रहा है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मण्डल व स्पोट्स कॉलेज सैफई व अमेठी छात्रावास सहित कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 28 नवंबर को किया जाएगा। सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शाहगंज विधायक रमेश सिंह को क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। 

खिलाड़ियों का हर्षोवर्धन करते हुए उन्होंने कहा की यह प्रतियोगिता जनपद के खिलाड़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है।इस प्रतियोगिता को अंतर्राष्ट्रीय मानक से मैट पर आयोजित कराया जा रहा है। खेल विभाग के अव्वल खिलाड़ी आज देश के कई उच्च अधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं।यह हम सब के लिए गौरव की बात है। उन्होने कार्यक्रम में यूपी सरकार द्वारा खिलाड़ियों के उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यो का भी उल्लेख किया, कार्यक्रम में मौजूद खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), के प्रतिनिधि अजय सिंह एवं यूपी कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार सिंह का मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में हार और जीत का अंतर किए बिना खिलाड़ियों को बेधड़क होकर प्रतिभाग करना चाहिए और कभी भी पराजित होने पर दुखी होने के बजाय हमने गलतियां कहां पर की है उससे सीख लेकर हमें आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए और जीवन में सफलता का यही मूल मंत्र है। 

संबंधित समाचार