केजरीवाल के रोड शो में पथराव, सूरत में चुनाव प्रचार के दौरान हुई पत्थरबाजी
गुजरात। गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक रोड शो कर रहे थे। इस दौरान उनेक ऊपर पत्थर फेंके गए। बता दें सीएम केजरीवाल सूरत में एक रोड शो कर रहे थे। बता दें इस रोड शो को मीडिया भी कवर कर रही थी, तो कैमरों पर भी पत्थर लगे।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने जैन को नहीं हटाया तो अदालत और लोग हटा देंगे: खट्टर
वहीं जब यह पत्थरबाजी शुरू हुई तो अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी के अंदर चले गए और जब फिर से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई तो वो दोबारा आकर रोड शो करने लगे। जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के काफिले पर एक गली से पत्थर फेंके गए। केजरीवाल अपनी गाड़ी के ऊपर से हाथ हिला रहे थे। तभी अचानक पत्थरबाजी होने लगी। पत्थरबाजों और AAP समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई।
ये भी पढ़ें- हरियाणा जिला परिषद चुनाव: भाजपा का प्रदर्शन खराब, आप में कराया मौजूदगी का एहसास
