महाराष्ट्र पुल हादसा: CM शिंदे ने शिक्षिका की मौत पर परिजन को पांच लाख रुपये देने का किया ऐलान
नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चंद्रपुर जिले के बल्हारशाह स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का एक हिस्सा ढहने के कारण रेल पटरी पर गिरकर जान गंवाने वाली शिक्षिका के परिजनों को सोमवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया।
ये भी पढ़ें- CM स्टालिन ने छात्रों के लिए ‘वनविल मंद्रम’ किया लॉन्च, 100 मोबाइल प्रयोगशालाओं को दिखाई हरी झंडी
रविवार को हुए इस हादसे में रेल पटरी पर गिरने के कारण 48 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई थी, जबकि 12 लोग घायल हो गये थे। शिंदे ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि सरकार सभी घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी।
गौरतलब है कि पुणे जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में लोग एफओबी का इस्तेमाल कर रहे थे, जो प्लेटफॉर्म नंबर एक को दो से जोड़ता है। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा कि अचानक एफओबी का एक हिस्सा गिर गया और 13 लोग रेल पटरी पर गिर पड़े, जिनमें मृतक महिला भी शामिल थी।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल के रोड शो में पथराव, सूरत में चुनाव प्रचार के दौरान हुई पत्थरबाजी
