बरेली: शादी समारोह से दुल्हन के जेवर समेत 5 लाख रुपए से भरा बैग चोरी, घटना CCTV में कैद
बरेली, अमृत विचार। इन दिनों सहालग का सीजन चल रहा है। ऐसे में जश्न-ए-माहौल में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यूपी के बरेली जनपद में एक शादी समारोह से चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: दारोगा संजय सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर, दी श्रद्धांजलि
क्या है मामला ?
मामला बारादरी थाना क्षेत्र के बीसलपुर चौराहे स्थित किंग्स हेरिटेज होटल का है। जहां एक शादी समारोह से दुल्हन के जेवर समेत 5 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवतियां बैग ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं।
बरेली: शादी समारोह से दुल्हन के जेवर समते 5 लाख की नगदी भरा बैग चोरी, बैग चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, बरादरी थाना क्षेत्र के बीसलपुर चौराहे स्थित किंग्स हेरिटेज होटल की घटना।@bareillypolice #UttarPradesh #Bareilly pic.twitter.com/hk0EVMs4RE
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 29, 2022
क्या कहा पुलिस ने ?
बरेली पुलिस का कहना है कि संदर्भित प्रकरण मे थाना बारादरी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत वृद्ध की मौत, जांच में जुटी पुलिस
