ले. कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर की शहादत पर देश को गर्व : डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर अशोक चक्र के शहादत दिवस पर उनकी स्मृति में निर्मित शहीद पार्क में स्थापित प्रतिमा पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डीएम ने कहा कि राष्ट्र रक्षा में हुई ले. कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर की शहादत पर देश और विशेषकर हरदोई को गर्व है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शान्ति काल के सर्वोच्च सम्मान अशोकचक्र से सम्मानित होना ही देश के प्रति उनके त्याग और बलिदान को रेखांकित करता है और देशप्रेम की प्रतीक है।

शहादत दिवस पर प्रति वर्ष की तरह 10-बिहार रेजीमेंट से आई सैनिक टीम के हवलदार एके सिंह ने सेना की ओर से अपने शहीद सैन्य अधिकारी ले. कर्नल गौर को पुष्पचक्र अर्पित किया। साथ ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी मिश्रा ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद कर्नल गौर को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें:-खेल का हमारे जीवन में अहम हिस्साः कुलपति

संबंधित समाचार