खेल का हमारे जीवन में अहम हिस्साः कुलपति

खेल का हमारे जीवन में अहम हिस्साः कुलपति

अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में मंगलवार से अन्तर विभागीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल व मुख्य अतिथि इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी जबरजीत सिंह ने शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में अहम हिस्सा है। इसमें खिलाड़ी को जीतने का भरसक प्रयास करते रहना चाहिए। हारने पर पुनः सफलता प्राप्त करने के लिए खुद को तैयार करते रहें। 

उन्होंने कुलपति व कुलसचिव बिग्रेड के बीच होने वाली प्रतियोगिता की सराहना की। मुख्य अतिथि इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी जबरजीत सिंह ने कहा कि खेल हम सभी को जोड़ता है। एक खिलाड़ी मेडल और कर्म से अच्छा बन सकता है। क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष प्रो जसवंत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने खेल के क्षेत्र में एक नया आयाम दिया है। 

अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो नीलम पाठक ने स्वागत किया। संचालन इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा शुक्ला व डाॅ स्नेहा पटेल द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आवासीय क्रीड़ा प्रभारी डाॅ मुुकेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ समेत तमाम शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-'विकास' नहीं 'भ्रष्टाचार' की पर्याय है भाजपा सरकार, AAP का बड़ा आरोप