मेरठ: रात में वोट मांगने आया था प्रधान प्रत्याशी, नहीं खोला गेट, अब डेढ़ साल से जान बचाकर भागा रहा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। डेढ़ वर्ष पहले संपन्न हुए प्रधान पद का चुनाव परिक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अमरसिंहपुर गांव निवासी एक युवक की जान का दुश्मन बना हुआ है। दरअसल, रात में प्रत्याशी के वोट मांगने आने पर युवक ने दरवाजा नहीं खोला। प्रत्याशी चुनाव जीता तो युवक पर वोट ना देने का आरोप लगाते हुए उसे मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने शुक्रवार को एसएसपी से मामले की शिकायत की।

ये भी पढ़ें-  मेरठ: 44 दिन बाद जमानत पर जेल से छूटकर आई म‌हिला, दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

यह था मामला
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमरसिंहपुर निवासी अर्पण शर्मा के अनुसार डेढ़ वर्ष पहले प्रधानी के चुनाव के दौरान कुलदीप नाम का प्रत्याशी रात में उसके घर वोट मांगने आता था। इस बात का अर्पण ने विरोध किया। एक दिन रात को अर्पण ने दरवाजा नहीं खोला और वोट देने से इंकार कर दिया। इस पर कुलदीप उससे रंजिश रखने लगा। चुनाव जीतने के बाद कुलदीप ने उसे झूठे मुकदमें में फंसाया। साथ ही गोलियां चलवाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। जिस, कारण वह और उसका परिवार दहशत में हैं।

जान की खातिर घर से भागता फिर रहा अर्पण
पीड़ित ने बताया कि डेढ़ वर्ष से वह अपनी जान बचाने के लिए भागता फिर रहा है। 20 नवंबर को भी कुलदीप ने एक शराबी को उससे भिड़ा दिया और बाद में थाने जाकर उसके नाम मुकदमा दर्ज करा दिया। गोली चलवाने के दौरान भी वह पड़ोसी की छत से कूदकर भागा। कभी खेतों, कभी रिश्तेदार तो कभी कहीं और उसे डर के चलते रहना पड़ रहा है। उसने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। कप्तान ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- मेरठ: कार्यबहिष्कार के बाद जेल भरो आंदोलन की तैयारी, 160 बिजली घर हो रहे प्रभावित

संबंधित समाचार