मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए Etawah में सपा प्रत्याशी Dimple Yadav ने किया रोड शो, दिगंबर जैन मंदिर में टेका माथा
इटावा के जसवंतनगर में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने रोड शो किया।
इटावा के जसवंतनगर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने रोड शो किया। उनके रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली है। डिंपल यादव की एक झलक पाने के लिए लोग छतों से पुष्पवर्षा करते रहे है।
इटावा, अमृत विचार। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के प्रचार समाप्ति के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने शनिवार को जसवंतनगर कस्बे में रोड शो किया। इस दौरान करीब एक किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी भीड़ हर तरफ रही है। डिंपल यादव को देखने के लिए छतों पर खड़े रहे और लोगों ने पुष्प वर्षा भी की।
सपा प्रत्याशी डिंपल दोपहर दो बजे सैफई से जसवंतनगर के रेल मंडी में पहुंची। यहां वह सबसे पहले पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई राकेश यादव के घर पहुंची, उनके पहुंचते ही कार्यकर्ता डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इस बीच डिंपल ने बहनोई राकेश यादव, बहन शीला यादव से चुनाव जीतने का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उनका रोड शुरू हुआ।
रोड शो के दौरान उनके साथ शिवपाल सिंह यादव के पुत्र और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य अंकुर और जिला पंचायत इटावा के अध्यक्ष अभिषेक अंशुल भी मौजूद रहे है।
लुदपुरा तिराहा से उनका रोड शो जैसे ही आगे बढ़ा, कार्यकर्ताओं की संख्या के कारण सड़कों पर जाम लग गया। रोड शो के दौरान ही उन्होंने प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन किया।
उनका रोड शो नदी पुल रोड, बजाजा लाइन, सदर बाजार, बड़ा चौराहा और पालिका बाजार होता हुआ बस स्टैंड की ओर बढ़ा। मार्केट में पुष्प वर्षा के साथ डिंपल यादव, शिवपाल सिंह, अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगते रहे है।
रोड शो के दौरान राहुल गुप्ता, अनुज मोंटी यादव, अजेंद्र सिंह गौर, भुजवीर सिंह यादव ,विनोद यादव, जितेंद्र मोना यादव, राजीव यादव सभासद, मायाराम यादव सुनील यादव, विद्याराम यादव, रामनरेश राजपूत, मुकेश कश्यप पूर्व जिला अध्यक्ष सपा राजीव यादव, उद्योग व्यापार नेता आलोक दीक्षित मोहम्मद कामिल समेत आदि लोग मौजूद रहे है।
