बरेली: आरपीएफ ने अवैध रूप से रेल टिकट बेचने वाला कैफे संचालक को दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लाइसेंस की आड़ में निजी आईडी से बेच रहा था रेल टिकट, चंद दिनों में निजी आईडी से बेच डाले करीब 70 टिकट

बरेली, अमृत विचार। रेलवे टिकटों की अवैध रूप से बिक्री पर लगाम कसने के मुख्यालय से सख्त आदेश हैं। इसी कड़ी में आरपीएफ द्वारा बटलर प्लाजा में कैफे चलाने वाले आशुतोष गुप्ता नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: उपासना एक्सप्रेस में मिले मां-बाप से बिछड़े बच्चे

बताया जा रहा है कि आरोपी कैफे संचालक रेलवे का अधिकृत आनलाइन टिकट एजेंट भी है। बावजूद इसके आईआरसीटीसी की निजी आईडी से रेल टिकट बुक कर रहा था। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कंप्यूटर, सीपीयू, रेल टिकट आदि जब्त किया गया।

आरपीएफ के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र गांधी नगर निवासी आशुतोष गुप्ता का बटलर प्लाजा में कैफे है। उनके पास आईआरसीटीसी से रेल टिकट बिक्री का लाइसेंस भी है। लेकिन लाइसेंस की आड़ में आईआरसीटीसी की आईडी से यात्रियों को 70 टिकट ऑनलाइन टिकट बेच डाले।

जिसमें आशुतोष ने अहमदाबाद, देहरादून, दिल्ली, गुजरात समेत कई राज्यों को जाने वाली ट्रेनों के टिकट बुक किए। आईआरसीटीसी ने आशुतोष का खाता संदिग्ध मानते हुए रेलवे मुख्यालय को इस बात की जानकारी दी तो मुख्यालय से सूचना मिलने पर मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों में भी खलबली मच गई।

सीआईबी मुरादाबाद सब इंस्पेक्टर लवकुश और बरेली जंक्शन आरपीएफ की टीम ने छापा मारकर आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ को 24,000 कीमत के 11 टिकट भी मिले। आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक कृष्ण मुरारी ने 143 रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें - बरेली: गीता जयंती पर शांतिकुंज स्कूल में बच्चों ने महाभारत के पात्रों की दी प्रस्तुति

संबंधित समाचार