सुल्तानपुर: हरिकेश के परिवार को मिले एक करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी, यूथ कांग्रेस ने डीएम को दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर। नीलांचल एक्सप्रेस में अलीगढ़ में लोहे की राड घुसने से दिवंगत हुए चांदा कोतवाली के गोपीनाथपुर के नवजवान हरिकेश दुबे के समर्थन के युवा कांग्रेसी आगे आए हैं। यूथ कांग्रेसियों ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है।

पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व कम से कम एक करोड़ रुपये मुआवजा समेत तीन सूत्री मांग की है। बीते दिनों दिल्ली से बहन के घर लखनऊ आते समय नीलांचल एक्सप्रेस में अलीगढ़ में सफर के दौरान चांदा के गोपीनाथ निवासी हरिकेश दूबे की लोहे का राड घुसने से हुई मौत हो गई थी।

इसी मामले को कांग्रेस यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कार्यकर्ताओं के साथ डीएम रवीश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंमत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा है कि परिवार के सदस्य में से किसी को नौकरी देने व एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर लापरवाह रेलवे कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाए।

 यूथ कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि ज्ञापन में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो 15 दिन के बाद वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन को बाध्य होंगे। मौके पर शकील अंसारी, मोहित तिवारी, संतोष तिवारी, राजेश तिवारी, सत्यम तिवारी, शहबाज खान, अम्बरीश पाठक, संतोष पाठक, प्रेम प्रकाश अग्रहरि आदि रहे। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: एसएसपी ने देखे अभिलेख, बेहतर रखरखाव को किया निर्देशित

संबंधित समाचार