अयोध्या: नहीं बंद हुए फर्जी विद्यालय, बेखौफ हो रहा संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बिना मान्यता चलते पकडे गए थे कई विद्यालय 

अमृत विचार, जाना बाजार/ अयोध्या। विकास खण्ड तारुन क्षेत्र में शिक्षा माफियाओं की चांदी है। बिना मान्यता के धड़ल्ले से विद्यालय संचालित हो रहे हैं। फर्जी कोचिंग संस्थानों की भरमार है। शिक्षा विभाग का इन पर कोई खौफ नहीं है। फर्जी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है। विगत दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में मिले अवैध विद्यालयों को बंद करने के आदेश का कोई असर नहीं दिखा। यह विद्यालय अभी भी संचालित हो रहे हैं। 

एक सप्ताह पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने शिक्षा क्षेत्र तारुन में कई विद्यालय व कोचिंग संस्थानों को बिना मान्यता संचालित करते हुए पकड़ा था। इन विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों को तत्काल अवैध विद्यालय बंद करने का आदेश दिया गया है। बुधवार को ‘अमृत विचार’ पड़ताल के दौरान अवैध रूप से संचालित विद्यालय खुले मिले। सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल लालगंज रोड तारुन की मान्यता कक्षा 8 तक है लेकिन पठन-पाठन इंटर तक संचालित किया जा रहा है। 

32 (2)

ओम शिव कोचिंग इंटर कॉलेज सरायशेख ने शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं ली है। वैष्णो कोचिंग सेंटर सेंट्रल बैंक के सामने तारुन का रजिस्ट्रेशन 2017 तक था। लेकिन इसी कोचिंग के सहारे इंटर तक की कक्षाएं धड़ल्ले से चला रहे हैं। जिले के अधिकारियों का आदेश इन विद्यालय व कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों के लिए बौना साबित हो रहा है। चौकाने वाली बात यह है कि यह अवैध विद्यालय खंड शिक्षाधिकारी तारुन के कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर संचालित हो रहे हैं।

बोले जिम्मेदार 
जांच में कुछ अवैध विद्यालय पाए गए थे। बंद करने का आदेश दिया गया है। यदि अवैध विद्यालय बंद नहीं किए जाते हैं तो उनके प्रबंध तंत्र के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।
राजेंद्र कुमार पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या

ये भी पढ़ें-अयोध्या: निजी स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी उठायेंगे टूर का लुत्फ        

संबंधित समाचार