गुजरात की जनता के वोट से राष्ट्रीय दल बनने की ओर आम आदमी पार्टी: मनीष सिसोदिया 

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय दल बनने की राह पर है। गुजरात की ज्यादातर विधानसभा सीट पर आधे से ज्यादा मतों की गिनती हो चुकी है, जिनमें से भाजपा को 54 प्रतिशत वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस को 27 प्रतिशत व आप ने 13 फीसद वोट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: जामनगर उत्तर से रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जीतीं

सिसोदिया ने ट्वीट किया, गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है। इसके लिए पूरे देश को बधाई।

https://twitter.com/msisodia/status/1600706142887645184

भाजपा गुजरात में जबरदस्त जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। ताजा रूझानों के अनुसार पार्टी विधानसभा की 182 सीट में से 73 सीटों पर जीत चुकी है और 85 पर आगे चल रही है। 

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरण में मतदान हुआ था। कांग्रेस सात सीटों पर जीत चुकी है और नौ पर आगे चल रही है, जबकि आप दो सीट पर जीत के साथ दो पर आगे है।

ये भी पढ़ें- महबूबा ने अनंतनाग जिले में सरकारी आवास किया खाली, एक हफ्ते पहले स्थानीय प्रशासन ने आवास खाली करने के लिए कहा था 

 

संबंधित समाचार