पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश! तरनतारन में थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

चंडीगढ़। पंजाब के तरन तारन जिले में एक पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर जैसा हथियार फेंका गया। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने सीमावर्ती जिले में अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित सरहाली पुलिस थाने पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे एक प्रक्षेपास्त्र दागा। 

सूत्रों के मुताबिक, प्रक्षेपास्त्र के टकराने से थाने का शीशे का दरवाजा टूट गया। स्थिति का मुआयना करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इससे पहले मई में मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में रॉकेट द्वारा संचालित एक ग्रेनेड फेंका गया था। 

बताया जा रहा है कि तरनतारन पुलिस सांझा केंद्र में कम तीव्रता का धमाका हुआ। प्रथम दृष्टि से RPG हमला लग रहा है। पंजाब के DGP गौरव यादव सरहाली पुलिस स्टेशन पहुंचे। आज सांझा केंद्र में कम तीव्रता का धमाका हुआ था। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है।

प्रकाश सिंह, SHO सरहाली पुलिस थाना, तरनतारन ने बताया कि फोरेंसिक टीम ही बताएगी कि असल में क्या है। वे चेकिंग कर रहे हैं और टीम आपको बताएगी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पंजाब के DGP गौरव यादव  ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर RPG का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। UAPA के तहत FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। हम तकनीकी और फॉरेंसिक रूप से इसकी जांच करेंगे, अपराध के एंगल से सभी सुराग एकत्र किए जा रहे हैं।

पंजाब के DGP गौरव यादव  ने कहा कि इस वर्ष करीब 200 ड्रोन क्रॉसिंग हो चुके हैं। पिछले एक महीने में कई ड्रोन को रोका गया, हेरोइन और हथियार ज़ब्त किए गए। मेरा मानना है कि दुश्मन देश बौखलाया हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए रात में कायरतापूर्ण हमला कर रहा है।

तरनतारन में कम तीव्रता वाले धमाके पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है बड़े स्तर पर गैंगस्टर को पकड़ा गया है। अबतक पुरानी पार्टियों के संरक्षण में बड़े-बड़े काम करने वालों को भी पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, मेयर चुनाव से पहले दो पार्षद AAP में हुए शामिल

संबंधित समाचार