CM आवास पर BJP की बैठक समाप्त, यूपी चीफ बोले- सभी वर्गों को देंगे चुनाव में तरजीह 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में सीएम आवास पर भारतीय जनता पार्टी की एक जरूरी बैठक अभी-अभी समाप्त हुई है। इस बैठक में भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री एके शर्मा, संगठन मंत्री धर्मपाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।  ये बैठक आगामी निकाय चुनावों को लेकर आयोजित की गयी थी। बैठक के बाद बीजेपी के यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी सभी वर्गों को निकाय चुनावों में तरजीह देगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जीतने वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को पार्टी से जोड़ेगी। इसमें समाज के सभी वर्ग शामिल हैं। बताते चलें कि आगामी निकाय चुनावों में भाजपा अपने सिम्बल पर जिलों और महानगरों में अध्यक्ष, मेयर समेत पार्षदों को टिकट देगी। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इसको लेकर स्क्रीनिंग कमेटियां बनाई गयी हैं, जो टिकट वितरण में बड़ी भूमिका निभाएंगी। हालांकि अभी कमेटी के स्वरुप और उसमें शामिल लोगों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है।  

निकाय चुनावों में अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज करने को लेकर बीजेपी लगातार बैठकों का दौर चला रही है। आज दोपहर में प्रदेश के जिलाध्यक्षों और पार्टी के कई विंग के अध्यक्षों को भाजपा मुख्यालय बुलाया गया था। जहाँ निकाय चुनाव को लेकर मंथन हुआ।          

ये भी पढ़ें -मेरठ: पूर्व छात्र नेता ने वार्ड 57 से ठोकी दावेदारी, ऊर्जा मंत्री को सौंपा बॉयोडाटा  

संबंधित समाचार