मेरठ : घर से बुलाकर 12वीं के छात्र की हत्या, शव जंगल में फेंका, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया मर्डर का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में फलावदा थाना क्षेत्र के 12वीं कक्षा के छात्र राजदीप की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। बाइक सवार दो युवकों ने छात्र को मवाना सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। 

घर से बुलाकर ले गए थे दो दोस्त
फलावदा थाना क्षेत्र के गांव नंगला हरेरू निवासी राजदीप कक्षा 12 का छात्र था। परिजनों के अनुसार, रविवार शाम को वह घर से दूध लेकर डेयरी पर गया। वहां, से लौटकर आने के बाद छात्र दोबारा दो दोस्तों के साथ चला गया। देर रात तक भी घर नहीं लौटा। जिस, पर रात में परिजनों ने उसकी तलाश की। 

मवाना पुलिस से मिली जानकारी
राजदीप का शव लहूलुहान हालत में जंगल में सड़क किनारे पड़ा था। रात में यहां से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों ने राजदीप को देखा और जिंदा समझकर इंसानियत के नाते सीएचसी मवाना में भर्ती कराया। जहां, चिकित्सक ने राजदीप को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र की जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी शनाख्त की। पुलिस ने राजदीप की तलाश कर रहे परिजनों को फोन पर मामले की जानकारी दी। 

हत्या के कारणों की जांच करने में जुटी पुलिस
राजदीप की  हत्या क्यों की गई? इसके पीछे क्या कारण रहे? इसको लेकर किसी के पास अभी कोई जानकारी नहीं है। परिजन दो दोस्तों पर घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। राजदीप चार बहन भाइयों में सबसे छोटा था।

स्कूल कनेक्शन पर पुलिस की नजर
पुलिस राजदीप की हत्या का खुलासा करने के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसमें स्कूल का कनेक्शन भी देखा जा रहा है। कहीं, स्कूल में छात्र का किसी छात्र से कोई विवाद तो नहीं हुआ था। हाल, ही में मवाना में आहिद नाम के छात्र की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे स्कूल में चली आ रही छात्र गुटों के बीच वर्चस्व कायम करना था।

ये भी पढ़ें : मेरठ: युवक की बाइक से बच्चे को लगी टक्कर, गुस्साए परिजन ने जमकर पीटा, बाइक में लगा दी आग

संबंधित समाचार