मेरठ: 400 रुपए हो गन्ने का रेट, डेढ़ माह बाद भी दामों पर संशय बरकरार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की संगठन विस्तार व जागरूकता अभियान के तहत गांव सैनी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गन्ना मूल्य पेराई सत्र शुरू होने के डेढ़ माह बाद भी घोषित ना होने पर रोष जताया गया। किसानों, मजदूरों ने अपनी समस्या रखी।

ये भी पढ़ें- मेरठ: युवक की बाइक से बच्चे को लगी टक्कर, गुस्साए परिजन ने जमकर पीटा, बाइक में लगा दी आग

नहीं भरे गए सड़कों के गड्ढे
जिला अध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने कहा कि सड़कों पर गड्ढे किसान के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। गन्ना चीनी मिल तक ले जाने में गड्ढों के चलते किसानों के वाहन खराब हो रहे हैं। वही, बिजली विभाग के अधिकारी बकाया बिल जमा ना करने पर कनेक्शन काटने की धमकी देते हैं। गन्ने का समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे, में किसान बकाया कैसे जमा करे। चीनी मिलों के पेराई सत्र को शुरू हुए डेढ़ माह बीत चुका है। लेकिन, सरकार ने अब तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है। सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही हैं। 

जयदीप मलिक बने रजपुरा ब्लॉक अध्यक्ष
जिला अध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने गांव निवासी जयदीप मलिक को रजपुरा ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित किया। अरविन्द, गुलचंद, प्रदीप, सहन्सरपाल, अंकुर, विमल, नितिन, विपिन, अमित, सचिन, रणविजय, अभिषेक, गोलू, मुबारिक, निक्की, विराज, धीरज लोकेंद्र, अंकित ने जयदीप को बधाई दी।

ये भी पढ़ें- मेरठ : घर से बुलाकर 12वीं के छात्र की हत्या, शव जंगल में फेंका, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया मर्डर का आरोप

संबंधित समाचार