मथुरा: मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे नंगे पैर क्यों दौड़े बलदेव विधायक?, जानें वजह
अमृत विचार, मथुरा। बलदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश के साथ मंगलवार को अजीबो गरीब घटना हो गई। काफी देर तक मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे उन्हें दौड़ना पड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री का कफिला निकल गया। उनकी हालत देख काफिले के पीछे चल रहे पुलिस अधिकारियों को रहम आ गया। तब उन्होंने अपनी गाड़ी में विधायक जी को लिफ्ट दी और उन्हें सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचाया।
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे। वेटरिनरी कॉलेज के हैलीपेट से वह सीधे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के साथ बलदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश भी बैठे हुए थे।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान में ठाकुर जी के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज की ओर चल दिया, लेकिन इस बार विधायक जी को मुख्यमंत्री की गाड़ी में स्थान मिला और न ही उनके काफिले की किसी गाड़ी में बैठने को जगह मिली।
बताया जाता है कि वह मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे काफी दूर तक भागे, लेकिन विधायक जी के आवाज किसी ने नहीं सुनी। काफी शोर मचाने पर भी जब काफिला आगे बढ़ गया तो विधायक जी खुद को ठका सा महसूस करने लगे। इसी दौरान काफिले की पीछे चल रही पुलिस की गाड़ी में बैठे एक अधिकारी की नजर उन पर पड़ी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चल रही पुलिस की गाड़ी में विधायक जी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
निकाय चुनाव के संभावित प्रत्याशियों में रही सीएम के नजदीक पहुंचने की होड़
नगर निकाय चुनाव के लिए टिकट की लाइन में लगे नेताओं को मुख्यमंत्री से दूर रखना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया। नगर निकाय चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले सभी संभावित प्रत्याशी मुख्यमंत्री के साथ अपना चेहरा चमकाने का हर संभव प्रयास करते दिखाई दिए।
प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शायद ही ऐसा कोई नेता होगा जो कि मुख्यमंत्री के नजदीक न जाना चाहता हो। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरे कार्यक्रम के दौरान इस बात का ध्यान रखे हुए थे कि किसी भी तरह कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री के नजदीक न पहुंच जाए।
यह भी पढ़ें- ‘डबल इंजन’ सरकार में तीसरा ‘इंजन’ जोड़ने के लिए स्थानीय निकायों में भी भाजपा की जीत जरूरी :CM योगी
