बरेली: 20वें दीक्षांत समारोह से पूर्व इस बार मनाया जाएगा दीक्षोत्सव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह 29 दिसंबर को प्रस्तावित है। इस बार दीक्षांत समारोह से पूर्व दीक्षोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत तीन से चार दिन पूर्व कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। राज्यपाल की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मंगलवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कार्यालय समिति कक्ष में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एक-दो दिन में समारोह में पदक पाने वाले छात्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। जिस पर आपत्ति मांगी जाएगी। करीब 90 छात्रों को समारोह में पदक दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय जल्द ही वार्षिक रिपोर्ट भी तैयार करेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: महंगे रि-एजेंट कहां से आएंगे इसलिए हेल्थ एटीएम से जांचें बंद

बैठक में दीक्षांत समारोह के आयोजन के संबंध में कई बिंदुओं पर विचार किया गया। राज्यपाल के दिशा-निर्देशों के तहत दीक्षोत्सव के अंतर्गत परंपरागत खेल प्रतियोगिताएं, काव्य लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला देश भक्ति गीत, लोक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, महिला सम्मेलन शैक्षिक विषयों पर सेमिनार आदि का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष का दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में संपन्न कराएगा और दीक्षांत समारोह ऑफलाइन होगा। कोरोना की वजह से पिछले दो वर्षों का दीक्षांत समारोह ऑनलाइन हुआ था। मल्टीपर्पज हाल में करीब 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें महाविद्यालयों के प्राचार्यों के अलावा अन्य को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। कुलपति द्वारा स्वागत, समन्वयक समेत करीब 25 समितियों का गठन कर सभी को जिम्मेदारी दी गई है।

दीक्षांत समारोह का ड्रेस कोड निर्धारित
विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह का ड्रेस कोड भी तय कर दिया है। पूर्व के दीक्षांत समारोह में अधिकारियों, शिक्षकों व पदक पाने वाले छात्रों के लिए जो ड्रेस कोड निर्धारित था, वही इस बार भी लागू रहेगा। पदक पाने वाले छात्रों के साथ दो अभिभावक आ सकेंगे। शिक्षकों को व्हाइट कोट पैंट और शिक्षिकाओं को व्हाइट साड़ी या शूट बार्डर वाली पहनकर आना होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेस में मेयर पद के आठ तो 80 पार्षद सीटों पर 185 आवेदन

 

संबंधित समाचार