मुरादाबाद : 24 दिसंबर तक रद रहेंगी आठ ट्रेनें, कई बदले मार्ग से चलेंगी
दिल्ली मंडल के पटेल नगर में किया जाना है नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य
अमृत विचार, मुरादाबाद। दिल्ली मंडल के पटेल नगर में 21 दिसंबर तक नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते रेलवे ने रेल मंडल से होकर गुजरने वालीं आठ ट्रेनों को 24 दिसंबर तक के लिए रद किया है, जबकि कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने का फैसला किया है।
रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से पुनर्निर्धारित समय से चलाया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि दिल्ली मंडल के पटेल नगर में कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनें रद होने व ट्रेनों के बदले मार्ग की जानकारी यात्रियों को मैसेज के माध्यम से दे दी गई है।
रेलवे ने किशन गंज से अजमेर (15715) को 16 से 20 दिसंबर, मुरादाबाद से दिल्ली (04349) को 15 से 20 दिसंबर, दिल्ली से मुरादाबाद (04350) को 19 से 24 दिसंबर, अजमेर से गुवाहटी (15716) को 19 से 22 दिसंबर, बरेली से नई दिल्ली (14315) को 14 से 21 दिसंबर, नई दिल्ली से बरेली (14316) को 14 से 22 दिसंबर, बरेली से दिल्ली (04303) 14 से 21 दिसंबर एवं दिल्ली से बरेली (04304) को 14 से 21 दिसंबर तक रद किया है।
इनके अलावा कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से पुनर्निर्धारित समय से चलाया जाएगा। इनमें भुज से बरेली आला हजरत एक्सप्रेस (14312) को 16 से 21 दिसंबर तक 18:50 बजे संचालित किया जाएगा। भुज से बरेली आला हजरत एक्सप्रेस (14322) 18 दिसंबर को 18:50 बजे से संचालित की जाएगी। बरेली से भुज आला हजरत एक्सप्रेस (14321) 19 दिसंबर को सुबह 8:45 बजे संचालित की जाएगी।
इन प्रमुख ट्रेनों का बदले मार्ग से संचालन
ट्रेन संख्या कहां से कहां तक
- 19601- उदयपुर सिटी से न्यू जलपाईगुड़ी-17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, भिवानी, रोहतक व दिल्ली होकर।
- 12371 - हावड़ा से बीकानेर-20 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद, रोहतक, भिवानी व रेवाड़ी होकर।
- 14311 - बरेली से भुज-20 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, पलवल, मथुरा व अलवर होकर।
- 19602 - न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर सिटी-14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, पलवल, मथुरा व अलवर होकर संचालित की जाएगी।
ये बी पढ़ें : मुरादाबाद : ज्ञान के मंदिर में पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य साकार
