मेरठ: बाइक को टक्कर मारकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ी महिला के ऊपर, मौके पर मौत
मेरठ, अमृत विचार। दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में बृहस्पतिवार को मायके से ससुराल लौट रही एक महिला की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से मौत हो गई। दरअसल, भाई के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल लौटने के दौरान गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- मेरठ: 10वीं की छात्रा ने गोली मारकर की आत्महत्या, पढ़ाई को लेकर तनाव में चल रही थी छात्रा
कुतोपुर थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर निवासी संजीदा 40 वर्ष पत्नी फरमान बागपत के निवाडा में अपने मायके गई हुई थी। बृहस्पतिवार को संजीदा अपने भाई असद के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपनी ससुराल लौट रही थी।
दादरी गांव के सामने पहुंचते ही गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला नीचे गिर गई और ट्रैक्टर चढ़ने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, महिला का भाई असद गंभीर रुप से घायल हो गया।
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं, जानकारी मिलने पर महिला के परिजन भी थाने पहुंच गए और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें- मेरठ: 131193 छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री, राज्यपाल के हाथों पदक पाकर खिले चेहरे
