हरदोई: बकायेदार ने वसूली टीम पर फेंका लाल मिर्च

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जेई ने तहरीर में कहा- हाथ में चाकू भी लिए था बकायेदार

संडीला / हरदोई, अमृत विचार। 7073 रुपये के बकायेदार ने बकाया वसूलने पहुंची टीम के चेहरे पर लाल मिर्च फेंका और भाग निकला। इस बारे में जेई ने जो तहरीर दी है उसमें कहा है कि बकायेदार हाथ में चाकू ले कर सामने आया था। पुलिस सारे मामले की छानबीन कर रही है।

बात कस्बे के मोहल्ला मानस नगर की है। गुरुवार को बिजली महकमें की वसूली टीम मानस नगर चक्कर रोड पहुंची।टीम में शिवकांत व नन्हा शामिल थे। शिवकांत ने उसी मोहल्ले के 7073 रुपये के बकायेदार रंजीत कुमार से बकाया जमा करने को कहा,उसने पहले तो बकाया जमा करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर से लाल मिर्च का पाउडर उठा लाया और उसे वसूली टीम के चेहरे पर फेंक दिया। इस बारे में जेई राज कुमार गुप्ता ने पुलिस को जो तहरीर दी है। उसमें कहा है कि बकायेदार ने हाथ में चाकू ले रखा था। शायद उसका कुछ और भी इरादा रहा होगा। लेकिन शोर मचने पर वह वहां से भाग निकला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें - प्रतिदिन 300 कुंतल धान क्रय किया जाए :जिलाधिकारी

संबंधित समाचार