राहुल गांधी की यात्रा आने से पहले सुलझा कब्रिस्तान बहाली का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अलवर। राजस्थान के अलवर में कब्रिस्तान बहाली की मेव समाज की मांग के मामले में आज सर्किट हाउस में पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्रसिंह की मध्यस्थ्ता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मेव समाज के पदाधिकारी पूर्व मंत्री नसरू खान गफूर खान सिफात खान और मौलाना हनीफ खान सहित समाज के लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - Transgender समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण जरूरी: देश की पहली ट्रांसजेंडर जज जोयिता मंडल 

बैठक में हुई वार्ता को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज कब्रिस्तान मामले को लेकर मेव समाज के लोगो से वार्ता की गई है। सिंह ने इस मामले को लेकर कहां की इस मामले में गलतियां हुई हैं और उन्हीं गलतियों के कारण दो अधिकारी निलंबित किए गए हैं सारे मामले को जांच की जाएगी जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा की कुछ कम्युनिकेशन गैप के चलते यह मामला इतना बढ़ गया लेकिन अब कोई विवाद नहीं है। वार्ता के बाद सारा विवाद समाप्त हो चुका है और सभी लोग मिलकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करेंगे। पूर्व मंत्री नसरू खान ने कहा की मेव समाज द्वारा काफी समय से कब्रिस्तान बहाली की मांग को लेकर लड़ाई लड़ी जा रही थी लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ वार्ता हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है इस पर मिल बैठकर कब्रिस्तान मामले को सुलझा लिया गया है।

उन्होंने कहा मंत्री, जुबेर और मेरे जो काम चल रहे है उसकी लड़ाई चलती रहेगी। इस मामले में मौलाना हनीफ खान ने कहा की दो महीने से कब्रिस्तान मामला चल रहा था लेकिन आज जब वार्ता हुई है। उन्होंने कहा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है ऐसे में इस मामले को सुलझा दिया गया है।

ये भी पढ़ें - मुंबई : एमवीए घटक दलों ने निकाला महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ मार्च 

संबंधित समाचार