लखनऊ : कोहरे में कैंसिल हुई ट्रेनें परिवहन निगम ने बढ़ाई बसें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बढ़ते कोहरे में कैंसिल हो रही ट्रेनों के मद्देनजर मुसाफिरों के आवागमन हेतु पर्याप्त मात्रा में बसें मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया है। हालांकि यह निर्देश मुख्यरूप से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के द्वारा ट्रेनों के कैंसिल किए जाने पर दिए हैं।

बता दें कि निर्देशों के अनुसार कुहासे मौसम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से शुरू होने वाली व मंडल से होकर रोजाना आने जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। लिहाजा ट्रेनों के आवागमन के फेरों में भी कमी की गई है।

इसी क्रम में यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए परिवहन निगम द्वारा निरस्तीकरण के बाद पर्याप्त बसें चलाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनें विशेष दिन पर चलती हैं और प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गुजरती हैं। ऐसे रूट पर भी निगम की ओर से बसें संचालित की जाएं, ताकि यात्रियों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध रहे।

यह भी पढ़ें:-दहेज उत्पीड़न: दो दिन तक गर्भवती को बनाया बंधक, फिर पेट पर मारी लात

संबंधित समाचार