Video: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बड़ा बवाल, गार्ड ने की फायरिंग पुलिस और छात्रों में पथराव
छावनी बना विश्वविद्यालय, हालत हुए बेकाबू
अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र नेता की पिटाई से हालात बेकाबू हो गए हैं। पुलिस और छात्रों के बीच आमने-सामने पथराव हो रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ कमिश्नर और डीएम पहुंच गए है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बड़ा बवाल : गार्ड ने की फायरिंग, पुलिस और छात्रों में पथराव pic.twitter.com/9TKQ7CAHx5
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 19, 2022
हालांकि, पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र बेकाबू हो चुके है। कैंपस में खड़ी कई गाड़ियां फूंक दी गई है। पथराव में दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी और छात्र जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि, पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक पर हमले के बाद छात्र उग्र हुए हैं, छात्र कैंपस में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें3-अयोध्या : मुख्य आरक्षी बनने पर डीआईजी ने वर्दी में लगाया फीता
