बरेली:फ्रेशर पार्टी में प्रथम वर्ष के छात्रों का किया स्वागत
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि कॉलेज के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान ने की।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने किया। अंत में मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक मौजूद रहे। संचालन रोमा सिंह ने किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: जारी है कोहरे का कहर, रेल यात्रियों को ब्लाक भी दे रहा दर्द
