बहराइच: प्राथमिक स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, बहराइच। गुरु गोविंद सिंह और उनके चार साहबजादों के शहादत की स्मृति में केंद्र सरकार की ओर से 26 दिसंबर का दिन वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया है। उसी तारतम्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू किया गया है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालयों में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 

 भारतीय संस्कृति, सभ्यता और इतिहास से स्कूल के छात्र छात्राओं को परिचित कराने के लिए सरकार विशेष बल दे रही है। उसी के तहत 26 दिसंबर का दिन वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया है। 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह और उनके चार साहबजादों के शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जिले के प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में बुधवार से शुरू कर दी गई है। विकासखंड चित्तौरा के खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर और ब्लॉक समन्वयक विशेश्वर सिंह ने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूलों में प्रतियोगिताओं के आयोजन के आदेश दिए गए थे उसी के तहत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बेरिया अहिरौरा, जगतापुर, बहादुरपुर, सुहेलनगर, मसीहाबाद, नगरौर समेत सभी प्राथमिक विद्यालयों में गुरु गोविंद सिंह और उनके चार साहबजादों के शहादत की याद में चित्रकला, निबंध, भाषण व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

WhatsApp Image 2022-12-21 at 14.24.34
गुरु गोविंद सिंह और उनके चार साहबजादों के शहादत की स्मृति में प्राथमिक स्कूलों में मनाया जा रहा वीर बाल दिवस

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को गुरु गोविंद सिंह और उनके चार साहबजादों के शहादत इतिहास की भी जानकारी  शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रदान की। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि जिले के अन्य प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर का दिन वीर बाल दिवस के रूप में मनाते हुए भव्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- बहराइच: तीर्थ स्थल से पर्यटन स्थल की घोषणा से नाराज जैन समाज का प्रदर्शन

संबंधित समाचार