लखनऊ: मां को गाली देने से रोकने पर भाई ने भाई को मार डाला, आरोपी पत्नी सहित फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में खून का रिश्ता एक बार फिर से कलंकित हुआ है। यह नगराम थाना क्षेत्र में बीती देर रात भाई ने दूसरे भाई की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने मां को गाली देने से मना किया था। आरोपी भाई अपनी पत्नी सहित फरार है पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नगराम थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम मदारपुर निवासी  धूरू प्रसाद पुत्र स्व. देवी प्रसाद  के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक बीती रात 9:30 बजे के करीब धूरू प्रसाद के भाई मनोज पुत्र माँ सुन्दरा को गाली दे रहे थे जिसके बाद मजले भाई दिनेश कुमार ने गाली देने से मना किया तो इसी बात से नाराज होकर मनोज व उसकी पत्नी नीषा ने घर में रखे लकड़ी के चैले व सिल्बट्टा से दिनेश को मारपीट कर हत्या कर दी।

तब मारपीट व शोर चीख पुकार सुनकर सभी लोग घर के दौड़े लेकिन तब तक मां की मृत्यु हो चुकी थी। बताया जाता है आरोपी पहले भी अपनी मां को गाली गलौज करता था जिसको लेकर गांव वाले बहुत समझाते बुझाते थे, कल दिन से ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था, फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी तथ्यों को जुटाना शुरू कर दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नगर पालिका कर्मियों की संवेदनहीनता आई सामने, कूड़े के साथ लाद दिया मवेशी का शव, फोटो वायरल

संबंधित समाचार