अयोध्या: राजकीय पशु चिकित्सालय में डॉक्टर न फार्मासिस्ट, कैसे हो पशुओं का इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। राजकीय पशु चिकित्सालय गंगौली अव्यवस्था से जूझ रहा है। यहां डाक्टर हैं न फार्मासिस्ट। जिसके कारण क्षेत्र के पशु पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  विकास खंड अंतर्गत स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय गंगौली के पशु चिकित्सा अधिकारी अधिकारी उपेंद्र कुमार मौर्या का स्थानांतरण जुलाई माह में हो गया। तब से लेकर आज तक किसी अधिकारी की तैनाती नहीं की गई। 

यहां कार्यवाहक फार्मासिस्ट मंसाराम ने बताया उनकी तैनाती राजकीय पशु चिकित्सालय भाईपुर में है। उन्होंने बताया कि सप्ताह में 2 दिन यहां ड्यूटी करते हैं। चतुर्थ श्रेणी के राजेंद्र सिंह और तिलकराम की तैनाती है लेकिन तिलकराम एडी ऑफिस में कार्य पर जाते हैं और राजेंद्र सिंह बुधवार, सोमवार छोड़कर बाकी दिन कान्हा उपवन गौशाला बैसिह पर रहते हैं। 

गंगौली के राजेश पाठक, रामसूरत, विकास कुमार, अश्वनी कुमार, राहुल कुमार , कहते हैं कि राजकीय पशु चिकित्सालय गंगौली पर जुलाई से कोई डॉक्टर और फार्मासिस्ट न होने से बीमार पशुओं के इलाज के लिए प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाना पड़ता है। अनिल तिवारी ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई थी लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। 

पशु चिकित्सा अधिकारी पूराबाजार संजय कुमार ने बताया कि जुलाई महीने से राजकीय पशु चिकित्सालय गंगौली पर पशु चिकित्सा अधिकारी और फार्मासिस्ट नहीं है। उन्हें बतौर कार्यवाहक प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर गंगौली क्षेत्र के बीमार पशुओं का भी इलाज किया जाता है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मां को गाली देने से रोकने पर भाई ने भाई को मार डाला, आरोपी पत्नी सहित फरार

संबंधित समाचार