अभिषेक बच्चन के जवाब से तस्लीमा हुईं क्लीन बोल्ड, Tweet किया डिलीट, टैलेंट पर उठाया था सवाल
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन पर जो आलोचनात्मक टिप्पणी करता है वह उसे मुहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटते। इस बार करारा जवाब मिला है जानी मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन को।
ये भी पढ़ें:-गायक शान को देखने के लिए उमड़ी भीड़, भगदड़ जैसी स्थिति, चार लोग घायल
हाल ही में तस्लीमा नसरीन एक ट्वीट पोस्ट के जरिए अभिषेक बच्चन पर टिप्पणी किया। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा, अमिताभ बच्चन सोचते हैं उनका बेटा सबसे अच्छा है। उनमें सारे टैलेंट आ गए हैं। वह सोचते हैं कि उनके बेटे को उनकी सारी प्रतिभा विरासत में मिली है और उनका बेटा सबसे अच्छा है। अभिषेक अच्छे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभिषेक भी अमित जी जितने टैलेंटेड हैं। जब ये ट्वीट वायरल हुआ तो अभिषेक बच्चन ने रिएक्ट किया और करारा जवाब दिया।

अभिषेक बच्चन ने तस्लीमा नसरीन के उस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, आप एकदम सही कह रही हैं मैम। कोई भी उनके टैलेंट या फिर किसी और चीज में उनके बराबर नहीं आता। वह हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहेंगे। मुझे उनका बेटा होने पर गर्व है। इसके बाद अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने रेड इमोजी पोस्ट कर बिना कुछ कहे काफी कुछ कह दिया। वहीं हैरानी की बात ये है कि जूनियर बच्चन के रिएक्ट के बाद तस्लीमा नसरीन ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया।
ये भी पढ़ें:-पठान मूवी और फिल्म निर्माण यूनिट पर प्रतिबंध लगाने को बहराइच में वाद दायर
