प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं देश की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था: एके शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नवयुवकों से उद्यम और इनोवेशन पर ध्यान देते हुए स्टार्टअप के क्षेत्र में काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारु स्टेट नहीं बल्कि देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं एंजल नेटवर्क्स द्वारा शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश रिटेल फ्रेंचाइज, एमएसएमई व स्टार्टअप एक्सपो-कॉन्क्लेव, 2022’ के मौके पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए सुरक्षित माहौल बन रहा है। निवेशकों को विश्वास दिलाना होगा कि यहां निवेश करने पर उन्हें बड़ा बाजार भी यहीं मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि यूपी में होना, यूपी का होना दोनों गर्व की बात है यह संदेश लोगों के बीच जाना चाहिए। यूपी के लोगों को स्वयं एंम्बेस्डर बनना होगा। शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में स्टार्टअप की मदद से जल प्रबंधन की अपार संभावनाएं हैं। यहां पर डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्टार्टअप के लिए बड़े अवसर प्रदान कर रहा है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल में लगी प्रदर्शनी के स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़ें:-बरेली: किसान मेले में 194 किसानों को किया सम्मानित

संबंधित समाचार