अयोध्या: मठ-मंदिरों में अलर्ट, श्रीराम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ठप... संतों ने की यह अपील

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। कोरोना अलर्ट के बीच रामनगरी में नए वर्ष पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसे लेकर अयोध्या के मठ-मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी के साथ जिला प्रशासन व संत-महंत श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर मंदिरों में प्रवेश करने की अपील कर रहे हैं। इधर, श्रीराम चिकित्सालय का ऑक्सीजन प्लांट खराब होने से व्यवस्था ठप पड़ गई है। 
 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पहले ही कोरोना को ध्यान रखते हुए प्रसाद वितरण में कोई बदलाव नहीं किये जाने का निर्णय ले चुका है। ट्रस्ट महासचिव की मानें तो पिछले 1 जनवरी को 1 लाख श्रद्धालुओं ने 10 घंटे में रामलला का दर्शन किया था। हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर दवाओं का छिड़काव और सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने अपील की कि आने वाले श्रद्धालु मास्क लगाकर ही मंदिर में आएं। साथ ही उन्होंने सरकार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तत्काल बंद करने की भी मांग की। 

व्यवस्थापकों ने प्लांट की मरम्मत से हाथ खड़े किए 
अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में कोविड संक्रमण काल में पिछले साल लगाया गया आक्सीजन प्लांट सफेद हाथी बनकर रह गया है। यह इंस्टालेशन के बाद से ही काम नहीं कर रहा है, जबकि इस प्लांट के लिए अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया।
   
अस्पताल के सीएमएस डॉ. सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि शासन की पहल पर तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देश पर मेसर्स बजाज हेल्थ केयर लिमिटेड, थाणे (वेस्ट) की ओर से यहां पीएसए आक्सीजन प्लांट लगवाया गया था। इस प्लांट से अस्पताल के चार वार्डों के करीब 70 बेड को आक्सीजन आपूर्ति के लिए जोड़ा गया था।

अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी यश प्रकाश सिंह ने बताया कि प्लांट को चालू कराने के लिए कानपुर से कारीगर बुलवाया गया तो उसने बताया कि इसे दुरुस्त कर चलाने के लिए करीब साढ़े चार लाख का खर्च आएगा। इस प्लांट में चाइना के पार्ट लगे हैं जो आसानी से उपलब्ध नहीं है। पुन: मेसर्स बजाज हेल्थ केयर लि. के व्यवस्थापकों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से हाथ खड़ा कर लिया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: माध्यमिक दर्पण में छपेगी छात्र-छात्राओं की लेख सामग्री

संबंधित समाचार