रामपुर : चोरों ने बनाया मोबाइल टावर को निशाना, 24 बैटरी चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में कुछ अज्ञात चोरों ने एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर की 24 बैटरी चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। मुरादाबाद के मानसरोवर मझोला कॉलोनी निवासी संदीप सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि इंडस कंपनी का एक मोबाइल टावर कोतवाली क्षेत्र के चकफेरी मोड़ के समीप स्थापित है। 

आरोप है कि 14 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने राइस मिल की दीवार की तरफ से टावर में घुसकर 24 बैटरी चोरी कर ली।  चोरी के दौरान अलार्म पैनल ना बजने की शिकायत सुपरवाइजर विशाल ने उन्हें बताई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरूकर दी है। इस संदर्भ में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: रुद्रपुर से 77 हजार में खरीदकर युवती मेरठ ले जाता परिवार पुलिस ने दबोचा

संबंधित समाचार