कासगंज: डीएम हर्षिता माथुर ने सरकारी राशन कोटा और निर्माणाधीन लाइब्रेरी का किया औचक निरीक्षण, देखीं व्यवस्थाएं
कासगंज, अमृत विचार। जनपद कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज जनपद कासगंज के सरकारी राशन कोटा व कासगंज नगर पालिका में नव निर्माणाधीन लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया, औचक के दौरान गांव पहलादपुर, नगला खंजी, भिटौना, तकुआबर, व मामों में स्थित सरकारी राशन कोटा संचालकों को गरीबों को शासन के मंशा रूप पूरा राशन देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- कासगंज: कोरोना को लेकर अलर्ट, जिला अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 28, 2022
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी उनके विरुद्ध कंप्लेंट मिलती है, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कासगंज नगर पालिका परिषद परिसर स्थित नव निर्माणाधीन पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार व कासगंज नगर पालिका ईओ को सख्त निर्देश दिए की पुस्तकालय में अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे नगर के गरीब छात्र-छात्राएं पुस्तकालय की ओर आकर्षित हो और पुस्तकालय से पढ़ कर अपना भविष्य उज्जवल करें सकें।
ये भी पढ़ें- कासगंज: मर्यादा तार-तार...स्कूल में प्रधानाध्यापक-शिक्षामित्र के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
