मुरादाबाद: श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें दूसरे दिन पहुंचीं, यात्री परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आला हजरत 26, श्रमजीवी 25 व सद्धभावना एक्सप्रेस 25 घंटे की देर से पहुंची

मुरादाबाद, अमृत विचार। मालगाड़ियों का संचालन को तरजीह और कोहरे के कहर से यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बेपटरी है। बुधवार को मुरादाबाद से होकर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन समेत पांच ट्रेनें 24 घंटे से ज्यादा देरी से पहुंचीं। जिसके कारण यात्रियों को ठंड में भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।

ठंड के मौसम में बढ़ रहे कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो रहा है। हर दिन ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ रही है। बुधवार को ट्रेन संख्या-14322 आला हजरत एक्सप्रेस निर्धारित समय से 26 घंटे 12 मिनट की देरी से पहुंची। इस ट्रेन को यहां स्टेशन पर मंगलवार की शाम 6:35 मिनट पर पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन बुधवार की रात 8:50 बजे यहां पहुंची।

जिसके चलते आला हजरत में सफर करने वाले यात्रियों को कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर बैठना पड़ा। इसके अलावा चार अन्य ट्रेनें भी 24 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है।

श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12391) 25 घंटे 13 मिनट, सद्धभावना एक्सप्रेस (14013) 25 घंटे 36 मिनट, दिल्ली एक्सप्रेस (14205) 25 घंटे 36 मिनट, इंटरसिटी एक्सप्रेस (14316) 24 घंटे 20 मिनट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13307) 8 घंटे 21 मिनट, दून एक्सप्रेस (13009) 7 घंटे 23 मिनट, जम्मू तवी सुपरफास्ट (12469) 6 घंटे 14 मिनट, सप्त क्रांति सुपरफास्ट (12558) 3 घंटे 22 मिनट और बेगमपुरा एक्सप्रेस (12238) 3 घंटे 27 मिनट देरी से पहुंची।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : गोकशी में लिप्त दो इनामी अभियुक्तों को मूंढापांडे पुलिस ने दबोचा

संबंधित समाचार