नोखरा सौर परियोजना की 50 मेगावॉट क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन 30 दिसंबर से शुरू होगा: NTPC

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीकानेर स्थित नोखरा परियोजना की 50 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन 30 दिसंबर से शुरू होगा। कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि इस महीने की शुरुआत में परियोजना की 100 मेगावॉट क्षमता की एक इकाई ने वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया है। 

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी बच्चों को सौंपेंगे अलग-अलग कारोबार, उनके लिए तय किए लक्ष्य 

सूचना में कहा गया, राजस्थान के बीकानेर में 300 मेगावॉट की नोखरा सौर पीवी परियोजना के चालू होने के बाद 50 मेगावॉट की क्षमता के दूसरे भाग का वाणिज्यिक संचालन 30 दिसंबर, 2022 को शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही एनटीपीसी की एकल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 58,259 मेगावॉट हो जाएगी, जबकि समूह की क्षमता 70,874 मेगावॉट हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें- भारत को ग्लोबल गेमिंग हब बनाने के लिए सरल कर व्यवस्था की जरूरत: विशेषज्ञ

 

संबंधित समाचार