आगरा : अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, आगरा । जिले एत्माद्दौला थानाक्षेत्र में एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी महिला का वीडियो बनाकर जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा। पीड़िता के इंकार करने पर आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़िता के मुताबिक, बीते चार महीने पहले उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉल गलती से लगा था। इसके बाद से आरोपी पीड़िता को लगातार कॉल करने लगा। बताया कि आरोपी ने अपनी पहचान एत्माद्दौला थानाक्षेत्र के जमुना ब्रिज निवासी इमरान के रुप में की। इसके बाद दोनों अक्सर बातचीत करने लगे।

 आरोप है कि बीते एक महीने पहले इमरान ने वीडियो कॉल किया। जब पीड़िता ने फोन रिसीव किया तो इस आरोपी ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए उसका स्क्रीन शॉट ले लिया। आरोपी ने उसे स्क्रीन शॉट भेजा और धमकी दी कि वो उसके पति को ये स्क्रीन शॉट भेज देगा। इसके बाद वीडियो कॉल पर न्यूड होने का दबाव बनाने लगा।

वह डर की वजह से तैयार हो गई। इस दौरान आरोपी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। उससे मिलने का दबाव भी बनाया।आरोप हैकि बीते 20 दिसम्बर को पीड़िता घर पर अकेली थी तभी इमरान उसके घर आ गया। उसने दुष्कर्म किया और धमकी देने लगा।

यह भी पढ़ें:-कुकरैल नदी की स्वच्छता एवं सौंदर्य दे रहे विदेशी मेहमानों को आमंत्रण

संबंधित समाचार