UP: चंदौली में अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर में बड़ा धमाका, दो लोगों के उड़े चिथड़े

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि मारे गए दोनों व्यक्ति के चिथड़े उड़ गए।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह हादसा गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर को नीचे उतारते वक्त हुआ। धमाके में बगल से गुजर रहे ट्रैक्टर चालक और सिलेंडर उतारने वाले व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

इतना ही नहीं धमाके की वजह से अस्पताल के आसपास के घरों के शीशे भी चटक गए। घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में दयाल अस्पताल में हुई है। धमाका इतने जोर से हुआ कि दो किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनी गई।

घटना शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 12 पर हुई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक से ऑक्सीजन सिलेंडर उतार रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर से धक्का लगने के बाद यह हादसा हुआ। धमाके की सूचना पर इलाके के सीओ अनिरूद्ध सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। मारे गए दोनों लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि थाना मुगल सराय के अंतर्गत एक ऑक्सीजन प्लांट है, जो अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति करता है। आज सुबह एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर को उतरा जा रहा था, तभी सिलेंडर फट गया। हादसा किस कारण से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है। मरने वाले लोग ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति करने वाले कंपनी के कर्मचारी हैं। सभी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हैंडिंग और ओवर प्रेशर के कारण सिलेंडर फटने की आशंका जतायी गयी है। 

ये भी पढ़ें- Unnao Murder : युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, दो समुदायों के बीच मामला होने से कई थानों का फोर्स तैनात

संबंधित समाचार