बहराइच : छात्र-छात्राएं मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई पर दें ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, जरवल रोड/ बहराइच । आरपीएस माडर्न पब्लिक इंटर कालेज जरवलरोड के तत्वावधान में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक को टीम सहित अंगवस्त्र व स्मृति चिन्हभेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी।

एंटी रोमियो अभियान के तहत सहशिक्षा आधारित विद्यालय के आसपास गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में जरवल रोड थाने के निरंतर अव्वल रहने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। प्रभारी निरीक्षक ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान देने और मोबाइल से दूर रहने का सुझाव दिया।

महिला कांस्टेबल शिवानी त्रिपाठी, सीमा पांडेय के अलावा उद्योग व्यापार मंडल जरवलरोड के वरिष्ठ संरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, संजय राव सहित पुलिस टीम का स्वागत सम्मान विद्यालय परिवार ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विनीत कुमार सिंह, सरिता पोरवाल, हरेंद्र कुमार यादव, विभाष चंद्र शुक्ला, सूर्य प्रकाश, संजय यादव, संतोष यादव, आकाश कुमार, राहुल रावत, चन्द्र प्रकाश यादव, खुशबू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बहराइच : तालाब और खड़ंजा निर्माण में लाखों का घोटाला, जांच में मनमानी

 

 

संबंधित समाचार