लखनऊ : धार्मिक महत्व वाले स्थलों, शहरों की सुरक्षा और होगी सख्त

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, काशी, मथुरा आदि धार्मिक स्थलों पर उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

ड्रोन से रखी जाएगी नजर, अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी बड़े धार्मिक महत्व वाले स्थलों, शहरों की सुरक्षा और सख्त की जाएगी। अयोध्या, काशी, मथुरा आदि धार्मिक स्थलों पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शासन स्तर पर इस बाबत कवायद शुरू हो गई है। पहले मौजूद सुरक्षा इंतजामों की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है।

 दरअसल, नव वर्ष पर जुटे श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या से सुरक्षा महकमे के आला अफसरों की परेशानी नजर आई। हालांकि सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से निकल गया, मुख्यमंत्री ने सराहना भी की, लेकिन साथ ही उनका निर्देश कि आगे भी सुरक्षा का यही माहौल कायम रहे, आला अफसरों को हिला दिया है।

जाहिर है अब कोई चूक अफसरों के गले की फांस बनेगा। लिहाजा नये सिरे से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा जा रहा है। प्रारम्भिक तौर पर सुरक्षा को लेकर जो बात हो रही है, उसके तहत जिला पुलिस के अलावा केंद्रीय व राज्य स्तरीय सुरक्षा बलों की संख्या और बढ़ाए जाना है।

 खुफियां एजेंसियों को अलर्ट पर भी रखे जाने की रणनीति बन रही है। ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में सक्रिय तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन पर निगहबानी को दूसरे तरीकों के तहत सीसीटीवी कैमरों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। ड्रोन से भी नजर रखे जाएंगे।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार नव वर्ष पर अयोध्या, मथुरा और वाराणसी में 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन किया। तकरीबन 10 लाख लोगों ने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन किया, जबकि मथुरा 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, बांके बिहारी मंदिर में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रभु के दर्शन किए। लाखों श्रद्धालुओं ने गोवर्धन में गिरिराज की परिक्रमा भी लगाई।

यह भी पढ़ें:-लखनऊः शीतलहर के चलते डीएम के आदेश पर कक्षा 12 तक छुट्टी, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल

 

संबंधित समाचार