लखनऊ :  किन्नर समुदाय के हितों का ख्याल रखना जरूरी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के तत्वावधान में बुधवार को एचआईवी बचाव और रोकथाम पर संवेदीकरण कार्यक्रम और समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर ट्रांसजेंडर (किन्नर) समुदाय की अमृता सोनी और जेनिफर जैकब ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के हितों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। एचआईवी-एड्स को लेकर जो भी कार्यक्रम तैयार किये जाएँ उसमें किन्नर समाज का पूरा ख्याल रखा जाए।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा आयोजित यह समीक्षा बैठक छह जनवरी तक विभिन्न चरणों में सम्पन्न होगी। इसके तहत एचआईवी बचाव और रोकथाम के लिए कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की गयी। यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त निदेशक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने संस्थाओं से एचआईवी की जांच बढ़ाने और मरीजों के इलाज में सक्रिय भूमिका निभाने की मांग की। बैठक में डॉ. अभिषेक सिंह, आशुतोष गौतम के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-कोहरे का प्रकोप : लखनऊ मेल समेत दो दर्जन ट्रेनें साढ़े दस घंटे देरी से पहुंचीं

संबंधित समाचार