हमीरपुर : हादसे में घायल लेखपाल की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, हमीरपुर । थाना कुरारा के पतारा श्रमदान के निकट हमीरपुर कालपी फोरलेन में कंबल बांटकर बाइक से लौट रहे लेखपाल को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। अचेत अवस्था में पड़े लेखपाल की सूचना राहगीरों ने एंबुलेंस कर्मियों को दी। जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

जनपद जालौन के थाना कोटरा कस्बा निवासी लेखपाल हरगोविंद 45 मौजूदा में जखेला वह सरसई गांव में तैनात थे। गुरुवार को दोनों गांवों में निराश्रितों को कंबल वितरित करने गए थे। ड्यूटी कर वापस लौटते पतारा श्रमदान के निकट उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस कर्मी उन्हें जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर एसडीएम सदर रविंद्र सिंह सीओ राजेश कमल अस्पताल पहुंचे। मृतक लेखपाल पुराने तहसीलदार बंगला कालोनी के निकट सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते थे। वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा एक बेटी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : जिले में मात्र 42 किसानों ने कराया फसल बीमा

संबंधित समाचार